भारत के राष्ट्रपति ने गन्नौर, हरियाणा में चौथी एग्री लीडरशिप समिट के समापन समारोह को संबोधित किया
राष्ट्रपति भवन : 17.02.2019
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द आज (17 फरवरी, 2019) हरियाणा के सोनीपत में, हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित ‘चौथी एग्री लीडरशिप समिट’ के समापन समारोह में शामिल हुए और उसे संबोधित किया। उन्होंने ‘हरियाणा किसान रत्न पुरस्कार’ और ‘हरियाणा कृषि रत्न पुरस्कार’ भी प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि, "तीन दिन पहले ही कश्मीर में हमारे अनेक बहादुर जवान एक कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। अपने सभी देशवासियों के साथ मैं इस जघन्य अपराध की भर्त्सना करता हूँ। आज उन शहीदों के परिवार-जनों के साथ-साथ पूरा देश शोक-संतप्त है। मैं पूरे देश की ओर से उन बहादुर जवानों और सुरक्षा-कार्मिकों को श्रद्धांजलि देता हूँ।"
राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा के लोग और प्रदेश की सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिसमें व्यापार में सुगमता और बाल लिंगानुपात जैसे सामाजिक संकेतकों में सुधार करना भी शामिल है। कृषि में 21वीं सदी की आधुनिकतकनीकों को अपनाना इस प्रक्रिया का हिस्सा था। राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के सहकारों से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने खेती को व्यापक उद्यमशीलता के संदर्भ में देखने और पारंपरिक खेती को कृषि मूल्य श्रृंखला से जोड़ने का आह्वान किया।
किसानों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा में राज्य सरकार की मदद से किसानपराली और फसल अपशिष्ट प्रबंधन के नए तौर-तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि पराली को जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजने में किसानों से मदद मिलेगी।
यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई।