भारत के राष्ट्रपति 19 मार्च को राष्ट्रपति भवन में नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 17.03.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 19 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति भवन में नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और सतत प्रौद्योगिकी व संस्थानों के लिए अनुसंधान और पहल सोसाइटी (सृष्टि) द्वारा स्थापित गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकीय नवान्वेषण पुरस्कार प्रदान करेंगे।
नवाचारों को मान्यता, सम्मान, प्रदर्शन सुविधा, पुरस्कार देने तथा नवान्वेषकों के लिए एक सहयोगपूर्ण माहौल बनाने की पहल अर्थात् नवाचार एवं उद्यमिता महोत्सव का आयोजन 19 से 23 मार्च, 2018 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान-भारत के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन द्वारा किया जा रहा है।
नवाचार एवं उद्यमिता महोत्सव उन संभावित हितधारकों के साथ संपर्क बनाने के लिए नवान्वेषकों को एक मंच उपलब्ध करवाएगा जिनके सहयोग से वृहत्तर समाज की भलाई के लिए आने वाले वर्षों में उनके विचारों को साध्य परियोजनाओं में विकसित करने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। विचारों के आदान-प्रदान के माहौल को बढ़ावा देने के लिए नवान्वेषकों के बीच पार्श्विक अधिगम और संपर्क के प्रोत्साहन में भी इससे मदद मिलेगी। जमीनी स्तर, विद्यार्थियों के विचारों और अन्य प्रौद्योगिकियों से उभरने वाले नवाचारों के माध्यम से सामाजिक विकास के लिए रचनात्मक और नवाचारी समाधान दर्शाने का अवसर भी इस महोत्सव में उपलब्ध होगा। इन नवाचारों का सकारात्मक प्रभाव कृषि, ग्रामीण विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों पर पड़ सकता है।
नवाचार एवं उद्यमिता महोत्सव में एक आवासी कार्यक्रम भी शामिल है जिसके भाग के रूप में दस नवान्वेषी शोधार्थियों का एक समूह राष्ट्रपति संपदा में ठहरेगा और उन्हें प्रमुख हितधारकों के साथ विचारों को साझा करने के लिए परामर्श और अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।
नवाचार और उद्यमिता महोत्सव से संबंधित एक नवाचार प्रदर्शनी 19 से 23 मार्च, 2018 तक 1200 बजे से 1700 बजे के बीच जनता के अवलोकन के लिए खुली है। दर्शक राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 35 (नॉर्थ एवेन्यू के निकट) से होकर इसे देखने आ सकते हैं।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई