चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 17.03.2018
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबाकी पूर्व संध्या पर बधाई दी।
अपने संदेश में उन्होंने कहा चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
ये त्योहार हमारे देश के अलग-अलग भागों में विभिन्न तरीकों से मनाए जाते हैं। इनमें देश की विविधता की झलक मिलती है और साथ ही, राष्ट्र की एकता के दर्शन भी होते हैं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों से हमारे देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों के बीच भाईचारे की भावना मजबूत हो।
यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई