Back

राष्ट्रपति कोविन्‍द यूनान में; यूनान में भारतीय समुदाय को संबोधित किया; उन्होंने यूनान के भारतीय समुदाय से दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और पारस्‍परिक जनसंपर्क बढ़ाने में सहायता का आग्रह किया

राष्ट्रपति भवन : 17.06.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द अपनी 3 राष्ट्रों- यूनान, सूरीनाम और क्यूबा की राजकीय यात्रा के प्रथम चरण में कल शाम (16 जून, 2018) यूनान पहुंचे।

आज (17 जून, 2018) राष्ट्रपति ने यूनान में भारत की राजदूत, सुश्री शमा जैन द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में बड़ी संख्‍या में उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि यूनान और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं जिनके बीच पुरातन और गहरे संबंध हैं। दोनों राष्ट्र एक-दूसरे के लोकतांत्रिक मूल्यों का अत्यंत सम्मान करते हैं। इन समानताओं से यह सुनिश्चित हुआ कि दोनों देशों के संबंध वर्षों से सुदृढ़ होते रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लगभग 11 वर्ष के बाद किसी भारतीय राष्ट्रपति की इस यात्रा से ये संबंध और मजबूत होंगे।

राष्ट्रपति ने विभिन्‍न क्षेत्रों में दोनों राष्ट्रों की सुदृढ़ आर्थिक संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि, खाद्य और डेयरी प्रौद्योगिकी और पोत परिवहन के क्षेत्रों में यूनान को विशेषज्ञता प्राप्त है जबकि भारत बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखला, ऊर्जा इत्यादि जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमता का व्‍यापक विस्तार कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों में मिलकर काम करने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यूनान की कंपनियां भारत में कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय कारोबारियों और कंपनियों ने भी यूनान में उद्यम स्थापित करने शुरू कर दिए हैं और इस प्रकार, वे यूनान में रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने प्रवासी भारतीयों और उनकी सफलता पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आज भारत में कारोबार, नवाचार और निवेश के प्रचुर अवसर उपलब्‍ध हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय का भारत के साथ भावनात्मक संबंध है और वे भारत के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और यूनान के बीच निवेश और व्यापार बढ़ाने की काफी गुंजाइश है। दोनों देश आपसी साझेदारी से बहुत लाभान्वित होंगे। उन्होंने जिक्र किया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध प्रगाढ़ करने में यूनान के भारतीय समुदाय की एक अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यद्यपि, भारत सरकार द्वारा हमारे हितों की देख-रेख के लिए यूनान में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है। परंतु उनके अनुसार, यूनान के भारतीय समुदाय का प्रत्येक सदस्य भारत का सांस्कृतिक राजदूत है। उन्होंने समुदाय से दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और पारस्‍परिक जनसंपर्क बढ़ाने का आग्रह किया।

दिन की शुरुआत में, यूनान की युगों पुरानी सभ्यता के प्रति भारत के गहरे सम्मान पर जोर देते हुए, राष्ट्रपति एक्रोपोलिस तथा पैनेथेनेयक ओलंपिक स्टेडियम और ‘टेंपल ऑफ ज्‍यूज भी गए।

कल (18 जून, 2018) राष्ट्रपति यूनानी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और भारत-यूनान शिष्टमंडल स्‍तरीय बातचीत का नेतृत्व करेंगे।

यह विज्ञप्ति 2125 बजे जारी की गई।