Back

भारत के राष्‍ट्रपति ने 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन के क्रम में आयोजित हिन्‍दी सेवियों के सम्‍मान समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 17.09.2018

भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द ने आज (17 सितम्‍बर, 2018), हाल ही में मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन के क्रम में नई दिल्‍ली में आयोजित हिन्‍दी सेवियों के सम्‍मान समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर, राष्‍ट्रपति ने कहा कि दुनिया के मानचित्र पर हिन्‍दी की सशक्‍त उपस्‍थिति दिखाई देती है। भारत से बाहर, एक करोड़ से अधिक लोग हिन्‍दी बोलते हैं और सभी प्रमुख देशों के विश्‍वविद्यालयों में हिन्‍दी पढ़ाई जा रही है। 11वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन में 45 देशों के 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि हिन्‍दी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की विषय सामग्री और प्रसार दोनों का समावेश करते हुए स्‍वयं को इनके अनुकूल बनाना होगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी के युग में रह रहे हैं। स्‍मार्ट-फोन से भाषाओं के बीच की दूरी कम हो रही है और इस प्रकार से हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में भी प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा सकता है। राष्‍ट्रपति ने भारत और विदेशों में हिन्‍दी को लोकप्रिय बनाने में हिन्‍दी सिनेमा की भूमिका की भी सराहना की।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई।