भारत के राष्ट्रपति ने ‘आर्टिस्ट्स इन रेसिडेंस’ द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी देखी; जनता के लिए प्रदर्शनी 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक खुली रहेगी
राष्ट्रपति भवन : 17.11.2019
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने, आज (17 नवंबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में ‘आर्टिस्ट्स इन रेसिडेंस’ द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी देखी। राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी देखने के बाद कलाकारों को सम्मानित भी किया।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों को चित्रकारों द्वारा राष्ट्रपति भवन में सप्ताह भर के अपने प्रवास के दौरान यहीं बनाया गया है। ‘इन-रेसिडेंस’ कार्यक्रम के तहत, चित्रकार 10 नवंबर से 17 नवंबर, 2019 तक राष्ट्रपति भवन में ही रहे। इनमें प्रख्यात और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त चित्रकार - कृष्ण खन्ना, गणेश हलोई, अंजलि इला मेनन, लालू प्रसाद शॉ, सनत कार, अर्पिता सिंह, परमजीत सिंह, सुहास बहुलकर, चंद्र भट्टाचार्जी, अनवर खान, संजय भट्टाचार्य, और चिन्मय रॉय - तथा युवा कलाकार - सिद्धार्थ शिंगाडे, परणीता परवीन बोरा और विमी इंद्रा शामिल थे।
राष्ट्रपति भवन में ठहरने के दौरान, कलाकारों ने कैनवास पर अपनी कल्पना के रंग बिखेरे और साथ ही लगभग 65 स्कूली बच्चों का भी मार्गदर्शन किया। प्रदर्शनी में, इन बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ भी प्रदर्शित की गईं।
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के आगंतुक 19 नवंबर से 24 नवंबर, 2019 तक 0900 बजे और 1600 बजे के बीच इन चित्रों की प्रदर्शनी भी देख सकते हैं। प्रवेश, राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 30 (मदर टेरेसा क्रीसेंट) से किया जा सकेगा। आगे की जानकारी, आगंतुक प्रबंधन प्रकोष्ठ (011-23015321 एक्सटेंशन नं. 4751 और 011- 23017820) से ली जा सकती है।
‘इन-रेसिडेंस' कार्यक्रम का उद्देश्य कलाकारों को राष्ट्रपति भवन में ठहरने और राष्ट्रपति भवन के जीवन का एक हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करना है। इसमें एक ऐसा वातावरण प्रदान करने की परिकल्पना की गई है जिसमें रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिले और कलात्मक प्रेरणा जगाई जा सके। इसका आयोजन प्रतिष्ठित और स्थापित कलाकारों को सम्मानित करने के साथ-साथ देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों से आई भावी युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयोजन से भी किया जाता है।