Back

गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 18.02.2019

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सन्देश में राष्ट्रपति ने कहा, "गुरु रविदास जयंती के इस पावन अवसर पर, मैं, सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

गुरु रविदास उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन का नेतृत्व करने वालों में से एक थे। उन्होंने लोगों को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ रहने का सन्देश दिया। उन्होंने लोगों को भेदभाव की बुराइयों से अवगत कराया और उनसे मुक्त होने का मार्ग भी बताया।

आइए, इन महान आध्यात्मिक संतगुरु की जयंती पर हम उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानवीयता और सामाजिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहें”।

यह विज्ञप्ति 1645 बजे जारी की गई।