Back

चार राष्ट्रों के राजदूतों/उच्चायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के समक्ष अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 18.03.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (18 मार्च, 2021) एक वर्चुअल समारोह में डोमिनिकन गणराज्य तथा अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य के राजदूतों और फिजी गणराज्य तथा गयाना सहकारी गणराज्य के उच्चायुक्तों से उनके परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूतों/उच्चायुक्तों में शामिल रहे :-
1. फिजी गणराज्य के महामहिम उच्चायुक्त, श्री कमलेश शशि प्रकाश,
2. डोमिनिकन गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री डेविड इमैनुएल पुज बुशेल,
3. अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री फरीद मामुन्दजय
4. गयाना सहकारी गणराज्य के महामहिम उच्चायुक्त, श्री चरणदास परसाद,

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने राजदूतों/उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन सभी चारों देशों के साथ भारत के मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हमारे इन संबंधों की जड़ें शांति और समृद्धि के प्रति समान दृष्टिकोण में गहराई से जमी हुई हैं। उन्होंने 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गैर-स्थायी सीट पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने लिए उनकी सरकारों को धन्यवाद भी दिया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने नोट किया कि अपना सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में कोविड-19 के प्रति निर्णायक और समन्वित प्रतिक्रिया देने के वैश्विक प्रयासों में भारत पहली पंक्ति में खड़ा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि "विश्व की फार्मेसी" के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को पुनः प्रतिपादित करते हुए, भारत सरकार की ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल के तहत, भारत में बने अत्यधिक किफायती टीके पहले ही अनेक देशों में पहुंचा दिए गए हैं।

अपनी टिप्पणियों में, राजदूतों/उच्चायुक्तों ने भारत के साथ अपने-अपने देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित किया तथा उन्हें और इन संबंधों को आगे ले जाने के अपने देशों के नेतृत्व के संकल्प से अवगत कराया। राजदूतों/उच्चायुक्तों ने भारत सरकार को, विविध क्षेत्रों में सतत विकास सहायता और क्षमता निर्माण के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद भी दिया।

उन्होंने अपने-अपने देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति के रूप में भारत की मानवतापूर्ण पहल के प्रति भी आभार व्‍यक्‍त किया।