Back

भारत के राष्ट्रपति ने बार्सिलोना में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 18.08.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने बार्सिलोना, स्पेन में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। स्पेन के महामहिम किंग फिलिपे षष्ठम् को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं बार्सिलोना में भीषण आतंकी हमले से अत्यंत आहत और दुखी हूं। भारत कड़े से कड़े शब्दों में हमले की निंदा करता है। मैं मृतकों के प्रति हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आज आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। इसको अंजाम देने वाले लोग शांतिप्रिय समुदायों और लोगों को मिटाना चाहते हैं। विश्व समुदाय को एकजुट होना चाहिए और उन्हें उचित जवाब देना चाहिए। भारत इन बुरी ताकतों को पराजित करने में स्पेन के साथ मिलकर कार्य करने के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है।

मैं एक बार पुनः इस मुश्किल घड़ी में स्पेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं।’

यह विज्ञप्ति 2010 बजे जारी की गई