चार देशों के राजनयिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 18.08.2021
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (18 अगस्त, 2021) वर्चुअल समारोह में होली सी, नाइजीरिया संघीय गणराज्य,ऑस्ट्रिया गणराज्य और कोरिया गणराज्य के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में शामिल थे: 1. होली सी के महामहिम अपोस्टोलिक ननसियो, आर्कबिशप लियोपोल्डो जिरेली 2. नाइजीरिया संघीय गणराज्य के महामहिम उच्चायुक्त, श्री अहमद सुले 3. ऑस्ट्रिया गणराज्य की महामहिम राजदूत, श्रीमती कथरीना वीसर 4. कोरिया गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री चांग जे-बोक
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने राजनयिकों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उन्हें भारत में उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन सभी चार देशों के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध हैं और शांति और समृद्धि की हमारी परिकल्पना एक समान है।