Back

राष्ट्रपति कोविन्द शिमला यात्रा के दौरान अचानक रिज पहुंचे

राष्ट्रपति भवन : 18.09.2021

शिमला यात्रा के दौरान आज (18 सितंबर, 2021) भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द औचक तरीके से रिज पहुंचे और वहां नागरिकों तथा पर्यटकों के साथ बातचीत की। बहुत कम सुरक्षा के साथ ही राष्ट्रपति कोविन्द छोटे काफिले के साथ शिमला के रिज पहुंचे। उन्होंने वहां पॉपकॉर्न खरीदे और वहां मौजूद लोगों तथा पर्यटकों के साथ बातचीत की। आम आदमी के रूप में अपनी जड़ों को याद करते हुए, राष्ट्रपति कोविन्द जलपान की दुकान पर भी गए और वहां स्थानीय लोगों से बातचीत की। जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, राष्ट्रपति ने इस यात्रा का निर्णय अचानक ही लिया।

यह लोगों के लिए बहुत आश्चर्य की बात थी क्योंकि राष्ट्रपति न्यूनतम सुरक्षा प्रतिबंधों के साथ कुछ समय तक लोगों से मिलते और बातचीत करते हुए घूमते रहे। हिमाचल प्रदेश राज्य के गठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर हैं।