चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 18.10.2018
कुवैत, बेल्जियम, पुर्तगाल और कम्बोडिया के राजदूतों ने आज (18अक्तूबर, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे: 1.कुवैत के माननीयराजदूत, श्री जासेम इब्राहीम जम अल-नाजेम 2.बेल्जियम राजशाही के माननीय राजदूत, श्री फ्रेंस्वां देल्याए 3.पुर्तगाल के माननीय राजदूत, श्री कार्लोस जोस दे पिन्यू इ मेलो परेरा मार्कस 4.कम्बोडिया राजशाही के माननीय राजदूत, श्री उंग सेआन
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई।