Back

मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 18.10.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने सन्देश में कहा:-

"पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जन्‍मदिन के उपलक्ष में मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारक़बाद देता हूं।

पैगम्‍बर मुहम्‍मद की जिन्‍दगी भाईचारे,रहमदिली और प्रेम की मिसाल है और वे हमेशा इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

आइए, हम सब उनके जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली और देश में अम्‍नो-सुकून बनाए रखने के लिए कार्य करें।”