Back

भारत के राष्ट्रपति 19 से 22 नवम्बर, 2017 तक तीन पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 18.11.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द19 से 22 नवम्बर, 2017 तक तीन पूर्वोत्तर राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति के रूप में यह इन राज्यों की उनकी पहली यात्रा करेंगे।

19 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति ईटानगर के विवेकानंद केंद्र के 40 वर्ष पूर्णता के समापन समारोह में भाग लेंगे। वह उसी दिन अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के विशेष सत्र में विधायकों को भी संबोधित करेंगे।

20 नवम्बर, 2017 को, राष्ट्रपति सिलचर में नमामि बराक पर्व के समापन समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन, वह गुवाहाटी में गुवाहाटी विश्वविद्यालय में उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे।

21 नवम्बर, 2017 को राष्ट्रपति इंफाल में पूर्वोत्तर विकास सम्मेलन में भाग लेंगे। वह, उसी दिन हप्टा कांग्जेईबंग, इंफाल के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई