Back

गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 18.11.2021

Download PDF

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने सन्देश में, राष्ट्रपति ने कहा, "गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

गुरु नानक देव के जीवन और उनकी शिक्षाओं में निहित प्रेम, करुणा और त्‍याग के सूत्रों से जहां मानव मात्र की आध्‍यात्‍मिक प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त होता है, वहीं शांति और भाईचारे से ओत-प्रोत जीवन जीने की दृष्टि भी मिलती है। उन्‍होंने स्‍वयं एक गृहस्‍थ का जीवन जीते हुए ‘‘इक ओंकार सतनाम, करता पुरख’’ की प्राप्‍ति के लिए मानवता की सेवा को सर्वाधिक महत्‍व दिया।

आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के बताए रास्‍ते पर चलें और समाज में मेल-जोल तथा एकता की भावना को मजबूत करें।”