Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के अग्रप्रांगण की प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 19.01.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द केंद्रीय और आवास और शहरी मामले राज्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में आज सायं (19 जनवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन के अग्रभाग की प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया।

राष्ट्रपति भवन के अग्रभाग की प्रकाश व्यवस्था की शुरुआत इसकी भव्यता को अभिव्यक्त करने के लिए की गई है। भवन के प्रदीपन के लिए कुल 628 लाइट फीटिंग लगाई गई हैं। रोशनी के प्रसार के लिए इन फीटिंग में संकरे और बड़े लेंस प्रयोग किए गए हैं। जयपुर स्तंभ पर कमल की बारीक नक्काशी दिखाने तथा बड़े भागों पर रोशनी फैलाने के लिए बड़े लेंस प्रयोग किए गए हैं। यह विशेष व्यवस्था जयपुर स्तंभ, मुख्य भवन की गुंबद, छत्रियों, टैरेस के फव्वारों और भूतल तथा लॉजिया स्तंभों को प्रमुख रूप से रोशन करने के लिए की गई है।

यह विज्ञप्ति 1915 बजे जारी की गई