Back

श्री किरेन रिजिजू को आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी मंत्रालय (आयुष) का अतिरिक्‍त सौंपा गया

राष्ट्रपति भवन : 19.01.2021

भारत के राष्ट्रपति, ने प्रधानमंत्री की सलाह पर, निर्देश दिया है कि आयुर्वेद और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, श्री श्रीपद येसो नाइक के सड़क दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती रहने और उपचार के दौरान आयुष मंत्रालय से संबंधित उनका कार्यभार अस्थायी रूप से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजिजू को, उनके मौजूदा विभागों के अलावा, सौंपा जाता है। भारत के राष्ट्रपति ने आगे निर्देश दिया है कि श्री श्रीपद येसो नाइक द्वारा आयुष मंत्रालय से संबंधित अपना कार्यभार पुनः ग्रहण करते तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।