Back

राष्ट्रपति ने विभिन्न रेल सेवाओं के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 19.02.2019

विभिन्न रेल सेवाओं के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के समूह ने आज (19 फरवरी, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की।

परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय रेल की भिन्‍न-भिन्‍न सेवाएं इंद्रधनुष के विभिन्न रंगों की तरह हैं। उन्होंने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को स्वयं को ‘टीम रेलवे’ के महत्वपूर्ण अंग के रूप में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टीम के आदर्श खिलाड़ी के रूप में, आपमें से प्रत्येक को रेलवे और भारत के लोगों के हित को सबसे ऊपर रखना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल के वर्षों में, सरकार ने रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। कुछ दिन पहले ही, प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली और वाराणसी के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। "मेक इन इंडिया" के विजन के अनुरूप, इस ट्रेन की प्रमुख प्रणालियों को भारत में डिजाइन किया गया और निर्मित किया गया है। ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग्‍स को सफलता पूर्वक समाप्त करना, भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में हासिल की गई एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे दुर्घटनाएं कम करने और रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने की भारतीय रेलवे की तत्‍परता परिलक्षित होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्र की बेहतर सेवा की दिशा में परिवीक्षाधीन अधिकारी, भारतीय रेलवे में नवोन्‍मेष की संस्कृति, आधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रबंधन प्रथाओं का सन्निवेश करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।