Back

भारत के राष्ट्रपति ने नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन किया; उन्होंने कहा कि हमें नवाचार को उद्यम में बदलने के लिए एक माहौल बनाना चाहिए

राष्ट्रपति भवन : 19.03.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (19 मार्च, 2018) राष्ट्रपति भवन में नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन किया तथा गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकीय नवाचार पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि एक नए और बेहतर भारत की संकल्पना के लिए कुछ विकासात्मक पड़ाव पार करने जरूरी हैं इनमें से कुछ पड़ाव 2022 जब हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे, से पहले लांघना जरूरी है। यह उपक्रम, एक ऐसे समावेशी और खुशहाल समाज के निर्माण पर केन्द्रित है, जहां प्रत्येक व्यक्ति के पास अपनी क्षमता को साकार करने का अवसर होगा। ऐसे भारत के निर्माण का लक्ष्य एक नवान्वेषी समाज बनाने का है। और एक नवाचारी संस्कृति इस लक्ष्य तक पहुंचने में हमारी सहायता के लिए प्रेरक तत्व का काम करेगी। इसके लिए नवान्वेषण की महत्वपूर्ण शृंखला की प्रत्येक कड़ी को मजबूत बनाना होगा। हमें ऐसे स्कूल चाहिए जहां बच्चे रट्टा लगाने की बजाए मनन करें। ऐसी कार्य-संस्कृति चाहिए जहां युवा प्रतिभाएं नीचे देखने और हामी भरने की बजाय गौर करें और सवाल करें। और यह तो हम चाहते ही हैं कि सरकार इसके लिए सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराए।

राष्ट्रपति ने कहा कि नवाचार स्वयं में पर्याप्त नहीं हैं। हमें नवाचारों को उद्यम में बदलने का एक माहौल भी बनाना चाहिए। इसके लिए स्टार्ट-अप उद्यमों को और युवा नवान्वेषकों को पोषित करने के लिए सहायता की जरूरत है। नवाचार और उद्यमिता महोत्सव की अवधारणा, कल्पना के पंछी के दोनों पंखों की उड़ान में ताल-मेल बैठाने का है। हमें वित्तीय, परामर्शी और नीतिगत सहयोग प्रदान करके, पल्लवित हो रहे नवाचारों की सभी कड़ियों को जोड़कर उद्यम का रूप देने की आवश्यकता है।

नवाचारों को मान्यता, सम्मान, प्रदर्शन, सुविधा पुरस्कार प्रदान करने तथा नवान्वेषकों के लिए एक सहयोगपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए एक पहल के रूप में ‘नवाचार और उद्यमिता महोत्सव’ राष्ट्रपति भवन द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान के साथ 19 से 23 मार्च, 2018 तक आयोजित किया जा रहा है।

नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का एक अभिन्न अंग है-एक नवाचार प्रदर्शनी जो 20 से 23 मार्च, 2018 तक 1200 बजे से 1700 बजे के बीच जनता के अवलोकन के लिए खुली है। दर्शक राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 35 (नॉर्थ एवेन्यू के निकट) से हो कर आ सकते हैं।

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई