Back

भारत के राष्ट्रपति और चिली गणराज्य के राष्ट्रपति के बीच टेलीफोन पर चर्चा हुई

राष्ट्रपति भवन : 19.03.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (19 मार्च, 2021) चिली गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, श्री सेबेस्टियन पिनेरा इचनीक से टेलीफोन पर चर्चा की।

राष्ट्रपति ने 2019 में संपन्‍न चिली की अपनी यात्रा का स्मरण किया और यात्रा के दौरान अपने और अपने शिष्‍टमंडल के गर्मजोशी भरे अतिथि-सत्कार के लिए राष्ट्रपति पिनेरा को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेताओं ने इस यात्रा की अनुवर्ती कार्रवाई पर चर्चा की और भारत-चिली-वरीयता प्राप्‍त व्यापार समझौते के दूसरे विस्तार सहित कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने पर सहमति व्यक्त की। राष्ट्रपति पिनेरा ने भारत आने की अपनी इच्छा दुहराई।

भारत और चिली के बीच, विशेष रूप से व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाओं को देखते हुए, दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की गति बरकरार रखने का संकल्प लिया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने चिली की जनता के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।