Back

भारत के राष्ट्रपति ने वर्ल्ड हनी बी डे पर राष्ट्रपति संपदा की मधुवाटिका का दौरा किया

राष्ट्रपति भवन : 19.08.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने वर्ल्ड हनी बी डे के अवसर पर आज (19 अगस्त, 2017) राष्ट्रपति संपदा की मधुवाटिका का दौरा किया।

एक विशिष्ट परियोजना के रूप में, राष्ट्रपति संपदा में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग आयोग की सहायता से मधुवाटिका की स्थापना की गई जबकि सरकार देश में ‘हनी मिशन’ को बढ़ावा दे रही है। वर्तमान में 200 मधुमक्खी बक्से लगाए गए हैं जिन्हें बढ़ाकर 500 कर दिया जाएगा। मधुवाटिका में उत्तम गुणवत्ता का शहद, मोम, पराग इत्यादि का उत्पादन किया जाएगा तथा इससे परागण के जरिए राष्ट्रपति भवन में वनस्पति और जीवों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई