Back

राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन एक राष्ट्रीय संस्थान है

राष्ट्रपति भवन : 19.08.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द आज (19 अगस्त, 2017) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपतिकी प्रेस विंग केअधिकारियों और कर्मचारियों से मिले। भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपतिसचिवालय के कर्मचारियों के साथ परिचय करने के लिए मुलाकातों का सिलसिला आरंभ किया है और आज की मुलाक़ात उस सिलसिले की दूसरी कड़ी है।पहले बैच में, वह 5 अगस्त, 2017 को वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के सैन्य विंगके अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले थे।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव श्री अशोक मलिक ने राष्ट्रपति भवन के प्रेस विंगका राष्ट्रपति से परिचय कराया;प्रेस विंग में उप प्रेस सचिव, श्रीमती शमीमा सिद्दीकी, संदेश अनुभाग, पुस्तकालय, फोटो अनुभाग, मल्टी मीडिया स्टूडियो, संदर्भ और क्लिपिंग सेल और भारत सरकार मुद्रणालय शामिल हैं।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन एक राष्ट्रीय संस्थान है। यह हमारे देश के सभी लोगों का है। प्रेस विंग राष्ट्रपति भवन के बारे में बाहरी दुनिया को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ज़िम्मेदारी है। राष्ट्रपति भवनतक जितना संभव हो सके, उतने लोगों की पहुँच होनी चाहिए। दिल्ली मेंजो लोग हैं, वे स्वयं ही इसे देख सकते हैं, लेकिन डिजिटल टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के इस युग में एक अद्यतन वेबसाइट और डिजिटल मौजूदगी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि देश के अन्य हिस्सों के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रपति भवन ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बन सकें। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के शारीरिक स्वास्थ्य और अच्छे आचरण के महत्व पर भी जोर दिया।

यह विज्ञप्ति 1450 बजे जारी की गई।