Back

तृतीय आधारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सामान्‍य कार्य चिकित्‍सा अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 19.09.2018

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण संस्‍थान द्वारा आयोजित तृतीय आधारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सामान्‍य कार्य चिकित्‍सा अधिकारियों ने आज (19 सितंबर, 2018) राष्‍ट्रपति भवन में भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट की।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बहुविध भूमिका निभाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के सामान्य कार्य चिकित्सा अधिकारियों के लिए आधारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।‘आयुष्मान भारत योजना’ का शुभारंभ न केवल जन स्वास्थ्य के प्रबंधन के लिए बल्कि हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति अर्थात् हमारी मानव पूंजी को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में अपनी विकास यात्रा में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। परंतु हमारे समक्ष अनेक पुरानी और नई चुनौतियां मौजूद हैं। हमारे देश में रोग के प्रसार में परिवर्तन आ रहा है। हमें क्षयरोग, मलेरिया और डेंगी जैसे व्यापक प्रसार वाले रोगों के साथ-साथ जीवन शैली से उत्पन्न रोगों की बढ़ती संख्या से निपटना होगा। रोगों के प्रसार की चुनौतियों के साथ-साथ हमारे सामने सेवाओं की सुपुर्दगी,पहुंच और खर्च के सामर्थ्य से जुड़े मुद्दे भी हैं। हमारा सामान्‍य रास्‍ता विकट है। परंतु इसे तय करना असंभवनहींहै। समर्पण, इच्‍छाशक्ति और संकल्‍प के द्वारा हम यह कार्य कर सकते हैं।

यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।