चार देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 20.02.2018
बोलीविया, कोरिया गणराज्य, परागुए तथा कांगो गणराज्य के राजनयिकों ने आज (20 फरवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
जिन राजनयिकों ने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए, वे इस प्रकार थेः-
1. प्लूरीनेशनल स्टेट ऑफ बोलीविया के माननीय राजदूत, श्री सर्जियो दारियो एरिस्पे बारिएन्तूस
2. कोरिया गणराज्य के माननीय राजदूत, श्री शीन बोंकिल
3. परागुए के माननीय राजदूत, श्री फ्लेमिंग रउल दुआर्ते रामोस
4. कांगो गणराज्य के माननीय राजूदत, श्री आन्द्रे पो
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई