Back

‘वतन को जानो’ पहल में भाग ले रहे जम्‍मू और कश्‍मीर के युवाओं ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 20.02.2018

गृह मंत्रालय की ‘वतन को जानो’ पहल में भाग ले रहे जम्‍मू और कश्‍मीर के युवाओं ने आज (20 फरवरी, 2018) राष्‍ट्रपति भवन में भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट की।

इस अवसर पर, राष्‍ट्रपति ने कहा कि इन युवा प्रतिभागियों ने आगरा, जयपुर, अजमेर और अब दिल्‍ली सहित अनेक शहरों की यात्रा की है। वे हमारे देश की विविधतापूर्ण जनता और संस्‍कृतियों के संपर्क में आए हैं। नि:संदेह उन्‍होंने देशवासियों के प्‍यार और स्‍नेह को महसूस किया होगा।

राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय स्‍तर की भिन्‍न-भिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं और उपक्रमों में जम्‍मू और कश्‍मीर के विद्यार्थियों और युवाओं की उपलब्धियों के उदाहरण दिए। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश को जम्‍मू और कश्‍मीर के युवाओं की प्रतिबद्धता और प्रतिभा पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रतिभा के बल पर वे सफलता के उच्‍च सोपान तय करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई