Back

भारत के राष्ट्रपति ने ‘अन्तरराष्ट्रीय ऊर्जा तथा पर्यावरण सम्मेलन: चुनौतियां तथा अवसर’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 20.02.2019

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने नई दिल्ली में आज (20 फरवरी, 2019) ‘अन्तरराष्ट्रीय ऊर्जा तथा पर्यावरण सम्मेलन एवं प्रदर्शनी : चुनौतियां तथा अवसर’ (ईएनसीओ 2019) का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज की तेजी से प्रगति करती हुई प्रौद्योगिकी के युग में, ऊर्जा और पर्यावरण न केवल विकासशील देशों के लिए, बल्कि विकसित देशों के लिए भी चिंता का प्रमुख विषय हैं। वैश्विक रुझान से पता चलता है कि कोयला भारत सहित अधिकांश देशों के लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बना रहेगा, जबकि अक्षय ऊर्जा के स्रोत भी बढ़ेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सभी नागरिकों को सस्ती कीमत पर बिजली प्रदान करने के साथ-साथ चौथी औद्योगिक क्रांति के माध्यम से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सम्मेलन के प्रतिभागियों से जीवाश्म ईंधन से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्रवाई करने योग्य उपायों की खोज और व्यवहार्य विकल्पों पर मंथन करने का आग्रह किया।

यह विज्ञप्ति 1250 बजे जारी की गई।