ईस्टर के अवसर पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 20.04.2019
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि:-
"ईस्टर के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
ईस्टर का त्योहार ईसा मसीह के पुनर्जीवन की याद में विश्व भर में मनाया जाता है। ईसा मसीह दुनिया भर में मानवता, प्रेम और सच्चाई के प्रतीक हैं।
आइए, इस ख़ुशी के अवसर पर, इन जीवन-मूल्यों का अनुसरण करें और एक ख़ुशहाल तथा भाईचारे की भावना से परिपूर्ण राष्ट्र के निर्माण में स्वयं को समर्पित करें”।