तीन राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 20.05.2019
वेनेजुएला और पनामा के राजदूतों के साथ-साथ पापुआ न्यू गिनी के उच्चायुक्त ने आज (20 मई, 2019) राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक हैं: 1. वेनेजुएला की राजदूत, सुश्री कोरोमोतो गोदोय कल्देरोन 2. पापुआ न्यू गिनी के उच्चायुक्त, श्री पॉलियास कोर्नी 3. पनामा के राजदूत, श्री मुहम्मद तल्हा हाजी हाजी