Back

भारत के राष्टपति ने राष्ट्रपति भवन में वृक्षारोपण अभियान आरम्भ किया

राष्ट्रपति भवन : 20.08.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (20 अगस्त, 2019) राष्ट्रपति भवन सम्पदा में 'वन महोत्सव' समारोह के भाग के रूप में ‘मौलसिरी’ का पौधा लगाया और वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करें और पहले से अधिक हरियाली से भर-पूर टिकाऊ धरती के लिए हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।

‘वन महोत्सव’ समारोह के भाग के रूप में, राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा अगले कुछ सप्ताह में, राष्ट्रपति भवन में 3,252 पौधे और 2,962 झाड़ियां लगाई जाएंगी। इनमें पीपल, नीम, मौलसिरी, चम्पा, गुलमोहर, आम, चीकू, अंजीर और अमरूद आदि जैसे सजावटी और फलदार वृक्षों के पौधे शामिल होंगे।

330 एकड़ में फैली राष्ट्रपति सम्पदा में समृद्ध जैव विविधता है। सम्पदा में पाए जाने वाले उल्लेखनीय वृक्ष हैं- सीता अशोक, बिसतेंदु, शीशम,गाब, कालाबाश, जंगली बादाम, नींबू नीलगिरि, दून शिरीष के साथ और भी कई वृक्ष।