Back

ऑपरेशन सद्भावना में भाग ले रहे जम्मू और कश्मीर के युवा राष्ट्रपति से मिले

राष्ट्रपति भवन : 20.09.2017

जम्मू और कश्मीर की गुरेज घाटी से ऑपरेशन सद्भावना में भाग ले रहे युवाओं के एक समूह ने आज (20 सितंबर, 2017) को भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।

युवाओं का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि युवा लोग जम्मू और कश्मीर का भविष्य हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे लोग राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक आयी भारतीय सरकारों ने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने युवाओं को भारतीय सेना के अनुशासन से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने सद्भावना पहल पर सेना को मुबारकबाद भी दी और कार्यक्रम के सफल होने की कामना की।

सद्भावना यात्रा भारतीय सेना के 109 इंफेंट्री ब्रिगेड द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य परस्पर विश्वास स्थापित करना और युवाओं के मन मस्तिष्क को राष्ट्रीय अखण्डता के लिए पुनः जागृत करना था। इस यात्रा के एक भाग के रूप में ये युवा श्रीनगर, दिल्ली, लैंसडाउन, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा कर रहे हैं।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई