Back

भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना अकादमी को ‘राष्ट्रपति ध्वज’ प्रदान किया

राष्ट्रपति भवन : 20.11.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (20 नवंबर, 2019) केरल के एझिमला में भारतीय नौसेना अकादमी को ‘राष्ट्रपति ध्वज’ प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, लंबी तटरेखा वाला एक समुद्री राष्ट्र है। हमारे दोनों तटों पर कई द्वीप हैं, जो हमारे राष्ट्र की चौकियों के रूप में कार्य करते हैं और ये अत्यंत सामरिक महत्व के हैं। व्यापार और ऊर्जा की हमारी जरूरतों का बहुत बड़ा हिस्सा महासागरों के माध्यम से पूरा किया जाता है। इसलिए, सागरों और साझा समुद्री संपदा की सुरक्षा, देश के आर्थिक और अवसंरचनात्मक विकास के साथ ही, अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण आवश्यकता बनी हुई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम डिजिटल युग में रह रहे हैं और भविष्य में युद्ध का एक क्षेत्र सूचना और प्रौद्योगिकी का क्षेत्र भी होगा। तकनीकी स्नातकों के रूप में, भारतीय नौसेना अकादमी के कैडेटों से यह अपेक्षा रहेगी कि वे, आवश्यकता पड़ने पर इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहेंगे तथा उन्नत होती प्रौद्योगिकी के अनुसार स्वयं को अद्यतन बनाए रखेंगे। उन्होंने कैडेटों से भविष्य की जटिल और अनिश्चित दुनिया में बेहतर अग्रदूत बनने के लिए अकादमी में अपने प्रशिक्षण से पूरा-पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।