चार राष्ट्रों के राजदूतों/उच्चायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 20.11.2020
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (20 नवंबर, 2020) हंगरी, चाड और ताजिकिस्तान के राजदूतों और मालदीव के उच्चायुक्त से परिचय-पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल थे:- 1. हंगरी के महामहिम राजदूत, श्री आंद्रास लास्लो किराली 2. मालदीव के महामहिम उच्चायुक्त, श्री हुसैन नियाज़ 3. चाड के महामहिम राजदूत, श्री सोंगुई अहमद 4. ताजिकिस्तान के महामहिम राजदूत, श्री लुकमान
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने राजदूतों/उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत के संबंध इन सभी चार देशों के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण हैं और हमारे संबंध शांति तथा समृद्धि की हमारी साझी संकल्पना से पुष्ट रहे हैं। उन्होंने 2021-22 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गैर-स्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उनकी सरकारों को धन्यवाद भी दिया।
राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मानव-जाति का सामुदायिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पहले से अधिक वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय महामारी का समाधान खोजने के बहुत करीब है एवं इस संकट से और अधिक सहनशील तथा अधिक मजबूत बनकर उभरेगा।