24 मार्च को ‘चेंज आफ गार्ड’ समारोह का आयोजन नहीं होगा
राष्ट्रपति भवन : 21.03.2018
जर्मनी के राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा के कारण इस शनिवार (24 मार्च, 2018) को राष्ट्रपति भवन के अग्रप्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। तथापि यह समारोह रविवार को अपने निर्धारित समय 1730से 1810बजे तक होगा।
यह विज्ञप्ति 1045 बजे जारी की गई