राष्ट्रपति भवन में चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
राष्ट्रपति भवन : 21.06.2018
आज (21 जून, 2018) योग प्रदर्शन के साथ राष्ट्रपति भवन में ‘चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। राष्ट्रपति भवन के 500 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिजनों तथा राष्ट्रपति संपदा के आवासियों ने इस आयोजन में भाग लिया।
सूरीनाम की राजकीय यात्रा पर गए, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द भी आज 0700 बजे (सूरीनाम का स्थानीय समय) पारामारिबो, सूरीनाम में सूरीनाम के राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति 1000 बजे जारी की गई।