Back

भारत के राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया पहुंचे; उन्होंने सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया; एन्ज़ेक युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति भवन : 21.11.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, दो राष्ट्रों-वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया के अपने राजकीय दौरे के अंतिम चरण में आज (21 नवम्बर, 2018) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।भारत के किसी राष्ट्रपति द्वारा ऑस्ट्रेलिया की यह पहली राजकीय यात्रा हैl

बाद में, राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त, डॉ अजय एम गोंडाने द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में भाग लियाl सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय समुदाय को ऑस्ट्रेलिया के समाज में सम्‍मान की दृष्टि से देखा जाता है और वह आस्‍ट्रेलिया की अर्थ-व्यवस्था एवं समाज में अपना योगदान देता हैlआज, चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या विश्व में कोई अन्य स्थान, भारतीय पेशेवरों की मांग हर जगह हैlभारतीय समुदाय के सदस्य उद्यमी, चिकित्सक, शिक्षक, बैंकर और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ के रूप में ऑस्ट्रेलिया में योगदान दे रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बहुत से भारतीय विद्या‍र्थी पढ़ाई कर रहे हैं। वे शिक्षा और अनुसन्धान में, नवाचार को बढ़ावा देने में, और यहाँ तक कि खेल के मैदान में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैंlउनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच ज्ञान की साझेदारी का प्रतीक हैl

इसके पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द ने सिडनी में एन्ज़ेक युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी यात्रा आरम्भ कीlस्मारक का निर्माण मूल रूप से प्रथम विश्व युद्ध में सेवायें देने वाले ऑस्ट्रलियाई सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में किया गया थाlभारतीय समुदाय के साथ अपने अगले कार्यक्रम में, राष्ट्रपति ने उन भारतीय सैनिकों का विशेष रूप से उल्लेख किया जिन्होंने गल्लीपोली समुद्रतट सहित, प्रथम विश्वयुद्ध में ऑस्ट्रलियाई सैनिक-साथियों के साथ मिलकर युद्ध में हिस्‍सा लिया था। प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के शताब्दी वर्ष समारोह इस वर्ष के आरंभ में आयोजित किए गए थे।

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।