Back

भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन में 23-24 नवम्बर को राज्यपालों/उप-राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 21.11.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, 23 और 24 नवंबर, 2019 को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप-राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला यह 50वां और राष्ट्रपति कोविन्द की अध्यक्षता में होने वाला तीसरा सम्मेलन होगा।

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विषयपरक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें ‘जनजातीय मुद्दे’, ‘कृषि में सुधार’, ‘जल जीवन मिशन’, ‘नई शिक्षा नीति - उच्चतर शिक्षा’ और ‘जीवन सुगमता में शासन की भूमिका’ शामिल हैं।

राज्यपाल सम्मेलन में सभी राज्यों के राज्यपाल और संघ राज्यक्षेत्रों के उप-राज्यपाल शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति; प्रधानमंत्री; केन्द्रीय गृह मंत्री; कृषि और किसान कल्याण; विधि और न्याय; मानव संसाधन विकास; जनजातीय कार्य; और जल शक्ति मंत्री; नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ तथा विभिन्न मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी राज्यपाल सम्मेलन में भाग लेंगे।

संघ राज्यक्षेत्रों की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा के लिए 22 नवंबर, 2019 को संघ राज्यक्षेत्रों पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। संघ राज्यक्षेत्रों के प्रशासकों/उप-राज्यपालों के अलावा, इसमें केन्द्रीय गृह मंत्री, कैबिनेट सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।