Back

चीन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाक़ात की

राष्ट्रपति भवन : 21.12.2018

चीन जनवादी गणतंत्र के विदेश मंत्री, श्री वांग यी ने आज (21 दिसम्बर, 2018) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाक़ात की।

श्री यी का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन सम्बन्ध भारत की विदेश नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।दो प्रमुख देशों के रूप में, द्विपक्षीय रूप से और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग का विस्तार हमारे पारस्परिक हित में है।भारत चाहता है कि पारस्परिक विश्वास और समझ के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा एक-दूसरे की चिंताओं, आकांक्षाओं और संवेदनाओं को समुचित महत्व देते हुए चीन के साथ मिल-जुल कर आगे बढ़ा जाए।

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।