Back

भारत के राष्ट्रपति ने वेंकटचलम, नेल्लूर में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के 18वें वर्षगांठ समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 22.02.2019

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (22 फरवरी, 2019) आंध्र प्रदेश के नेल्लूर, वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 18वें वर्षगांठ समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि जब ‘स्वर्ण भारत ट्रस्ट’ की परिकल्पना की गई, तो इसे महात्मा गाँधी के "वापस गांव की ओर" के नारे से प्रेरणा प्राप्त हुई थी। गाँधी जी ने गाँवों को इस प्रकार विकसित करने की आवश्‍यकता जताई कि वहां गरिमामय और सहज जीवन की सुविधाएं विकसित हो सकें और साथ ही साथ समृद्ध जीवन जिया जा सके। उन्होंने खेती, स्वच्छता, शिक्षा और सतत जीवन की ओर ध्यान केन्द्रित किया। गांधीजी के विचार और उनका मूल दर्शन अभी भी बहुत प्रासंगिक हैं। हालांकि, बदलते समय के साथ, उन आदर्शों को प्राप्त करने के लिए नए तरीकों को अपनाना महत्वपूर्ण है। इस संबंध में प्रौद्योगिकी बहुत सहायक सिद्ध हो सकती है।

राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि ‘स्वर्ण भारत ट्रस्ट’ सामाजिक रूप से प्रासंगिक और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा और कृषि से लेकर कौशल प्रशिक्षण तक के कई क्षेत्रों में जन-केन्द्रित गतिविधियों में संलग्न है। उन्हें यह जानकर भी खुशी हुई कि स्वर्ण भारत ट्रस्ट ग्रामीण समुदायों की सहायता के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग और नवाचार पर जोर देता है।

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।