Back

भारत के राष्ट्रपति क्यूबा पहुंचे; क्‍यूबा के राष्ट्रीय नायकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति भवन : 22.06.2018

भारत के राष्ट्रपति, रामनाथ कोविन्‍दतीनराष्ट्रों-यूनान, सूरीनाम और क्यूबा की अपनी राजकीय यात्रा के अंतिम चरण में कल (21जून,2018) सेंटियागो दे क्यूबा पहुंचे। सेंटियागो दे क्यूबा में उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रीय नायकों होजे मार्टी, फिदेल कास्त्रो, कारलोस मैनुअल दि सेसपेदेस और मारियाना ग्राहालेस के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सांता इफेजीनिया कब्रिस्‍तान गए। तत्पश्चात, राष्ट्रपति उसी दिन हवाना पहुंच गए।

आज (22 जून,2018), राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। शाम के समय राष्ट्रपति का रिवोल्यूशन पैलेस में समारोहिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, वे क्‍यूबाई राष्ट्रपति मिगैल दियाज-कनेलसे मिलेंगे और क्यूबा के साथ शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक चिकित्सा पद्ध‍ति और होम्योपैथी तथा जैव प्रौद्योगिकी परदोसमझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

नई दिल्ली लौटने से पहले आज शाम, राष्ट्रपति हवाना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1850 बजे जारी की गई।