Back

भूटान की राजमाता ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 22.09.2018

भूटान की महामान्‍या राजमाता ग्‍यालूम दोरजी वांग्मो वांगचुक ने आज (22 सितंबर, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्‍द से भेंट की।

राष्ट्रपति भवन में राजमाता का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह के भाग के रूप में,‘भूटान सप्ताह’ के आयोजन की भूटान सरकार की पहल की भारत गहरी सराहना करता है। सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्‍सव में भूटान के जीवन के तौर-तरीके तथा उनकी समृद्ध संस्कृतिका प्रदर्शन भारत के लोगों के समक्ष किया जाएगा और इससे जनता के आपसी संपर्क में बढ़ोत्‍तरी होगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और भूटान के बीच एक आदर्श द्विपक्षीय साझेदारी है। हमारे संबंध अनोखे और विशेष हैं तथा हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्‍ते हमें सहज मित्र और साझीदार बनाते हैं। भारत को भूटान की प्राथमिकताओं के अनुसार भूटान के साथ अपना ज्ञान, अनुभव और संसाधन बांट कर खुशी होती रही है। उन्होंने दोहराया कि भारत, भूटान के साथ वर्तमान आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई।