Back

राष्ट्रपति भवन कल से सप्ताह में चार दिनों के लिए जनता के लिए खुला रहेगा

राष्ट्रपति भवन : 22.11.2017

राष्ट्रपति भवन अब कल (23 नवम्बर, 2017) से राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर 0900 बजे से 1600 के बीच सप्ताह के चार दिन - गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार जनता के लिए खुला रहेगा।

आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 2 (राजपथ); गेट नं. 37 (हुकमी माई मार्ग); और गेट नं. 38 (चर्च रोड) के द्वारा होगा।

भ्रमण वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। प्रति व्यक्ति 50 रुपये का न्यूनतम पंजीकरण शुल्क है। (आठ साल से कम आयु वाले बच्चों को इस शुल्क से छूट रहेगी)। भ्रमण के समय भारतीय नागरिकों को कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र जबकि विदेशी नागरिकों को अपने पासपोर्ट की मूल प्रति साथ लानी होगी। किसी भी आवश्यक अन्य सहायता के लिए आगंतुक प्रबंधन कक्ष का संपर्क विवरण हैः टेलीफोन नं. 011-23013287, 23015321, एक्स. 4662; फैक्स नं. 011-23015246 ; ईमेल reception-officer@rb.nic.in।

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई