Back

चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 22.12.2017

युगांडा, म्यामांर, कोलम्बिया और पोलैण्ड के राजनयिकों ने आज (22 दिसम्बर, 2017 ) राष्ट्रपति भवन मे आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक निम्नवत थे:

1. युगांडा गणराज्य की माननीय उच्चायुक्त, सुश्री दीनाह ग्रेस अकेल्लो

2. म्यामांर परिसंघ गणराज्य के माननीय राजदूत, श्री मोए क्याव आंग

3. कोलम्बिया की माननीय राजदूत, सुश्री क्लीमेंसिया फोरेरो-उकरोस

4. पोलैण्ड गणराज्य के माननीय राजदूत, श्री एडम बुराकोवस्की

यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई