Back

भारत के राष्ट्रपति ने करीमनगर में प्रतिमा संस्थान में आनुवंशिक रक्त विकारों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 22.12.2018

भरत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (22 दिसम्बर, 2018) करीमनगर, तेलंगाना के प्रतिमा चिकित्सा विज्ञान संस्थान मेंसिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया एवं अन्य आनुवंशिक रक्त विकारों के क्षेत्र में उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन कियाl

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश ने स्वास्थ्य-चर्या के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, एक साकल्यवादी स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने के लिए अभी भी हमें एक लंबा रास्ता तय करना है, एक ऐसी प्रणाली जो सभी के लिए वहनीय हो और सभी की पहुँच में होl सार्वजनिक अस्पतालों,नगरपालिका अस्पतालों, धर्मार्थ अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य तथा आरोग्य चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।इसके अलावा, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में और समाज के वंचित वर्गों के बीच स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर हमें जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गईl