Back

‘विश्व क्षय रोग दिवस’ की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 28.03.2018

Download PDF

‘विश्व क्षय रोग दिवस’ जिसे प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को मनाते हैं,की पूर्व संध्या पर,भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने कहा -

‘‘मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि 1882 में क्षय रोग जीवाणु की खोज करने वाले,डॉ. रॉबर्ट कोच की स्मृति में प्रति वर्ष 24 मार्च, को ‘विश्व क्षय रोग दिवस’ मनाया जाता है।

क्षय रोग हमारे देश की सबसे बड़ी जन-स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक बना हुआ है। अब समय आ गया है कि हम सब2025तक भारत से क्षय रोग को मिटाने के ऐतिहासिक अभियान में शामिल हो जाएं।

‘विश्व क्षय रोग दिवस’के अवसर पर,मैं सभी हितधारकों से आग्रह करता हूं कि वे क्षय रोग के खिलाफ इस लड़ाई को मिलकर लड़ें और क्षय रोग से होने वाली जीवन-हानि को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

आइए, क्षय रोग मुक्त भारत के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें।’’

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई