Back

राष्ट्रपति अपने पैतृक ग्राम परौंख की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 23.06.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, 25 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विशेष राष्ट्रपति ट्रेन से कानपुर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन दो स्थानों - कानपुर देहात के झींझक और रूरा में रुकेगी, जहां राष्ट्रपति अपने स्कूल के दिनों और अपनी समाज-सेवा के आरंभिक दिनों के पुराने परिचितों से बातचीत करेंगे।

ठहराव वाले दोनों स्थान राष्ट्रपति के जन्मस्थान, कानपुर देहात के गांव परौंख के नजदीक हैं, इन स्टेशनों पर उन्हें सम्मानित करने के लिए 27 जून को दो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। ट्रेन यात्रा आरम्भ होने के साथ ही, राष्ट्रपति अपने बचपन से लेकर देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने तक के अपने जीवन के सात दशकों के स्मृति-संसार में भी विचरण करेंगे।

राष्ट्रपति द्वारा अपना वर्तमान कार्यभार संभालने के बाद यह पहला अवसर है जब वे अपने जन्मस्थान की यात्रा पर जा रहे हैं। यद्यपि वे इससे पहले भी यहाँ जाना चाहते थे, लेकिन महामारी के कारण यात्रा की योजना अमल में नहीं लाई जा सकी।

रेलगाड़ी से यात्रा करने की उनकी पसंद अनेक पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा प्रतिष्ठापित परंपरा के अनुरूप है, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से जुड़ाव स्थापित करने के लिए रेल यात्राएं कीं हैं।

लगभग 15वर्ष के अंतराल के बाद ऐसा होगा कि कोई मौजूदा राष्ट्रपति रेल से यात्रा करें। आखिरी बार किसी राष्ट्रपति द्वारा 2006 में रेल यात्रा की गई थी जब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विशेष ट्रेन से भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कैडेटों की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए दिल्ली से देहरादून गए थे।

रिकॉर्ड से पता चलता है कि देश के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्रायः रेल से ही यात्राएं करते थे। राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, वे बिहार की अपनी यात्रा के दौरान, सीवान जिले में अपने जन्मस्थान, जीरादेई गए थे। राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन में सवार होकर वे छपरा से जीरादेई पहुंचे जहां उन्होंने तीन दिन बिताए। उन्होंने देश भर में ट्रेन से यात्राएं कीं।

डॉ. प्रसाद के बाद के राष्ट्रपतियों द्वारा भी देश के लोगों से सीधे जुड़ने के लिए रेल यात्रा को प्राथमिकता दी गई।

28 जून को, राष्ट्रपति राज्य की राजधानी की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ पहुंचने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन की यात्रा आरम्भ करेंगे। 29 जून को वे विशेष विमान से नई दिल्ली लौटेंगे।