Back

भारत के राष्ट्रपति ने दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति भवन : 23.10.2020

भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने दुर्गा पूजा की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, "दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में बसे हुए अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

सदियों से चला आ रहा दुर्गा पूजा का त्‍योहार पूरे भारत में, विशेषकर पूर्वी भारत में दस दिन तक मनाया जाता है। त्‍योहार के दौरान श्रद्धालुगण बल, बुद्ध्‍िा और सौभाग्‍य के लिए मातृदेवी की पूजा शक्ति‍-स्‍वरूपा देवी दुर्गा, विद्या एवं बुद्धि की देवी सरस्‍वती और समृद्धि-दायिनी देवी लक्ष्‍मी के रूप में करते हैं। दुर्गा पूजा, हमारी परम्‍परा में नारियों के सम्‍मान का प्रतीक है और इस अवसर पर हम सब को नारियों के सशक्तीकरण का दृढ़ संकल्‍प लेना चाहिए।

ऐसी मान्‍यता है कि अजेय असुर पर विजय पाने के लिए देवी दुर्गा ने सभी देवताओं की सामूहिक शक्ति का प्रयोग किया था। इस त्‍योहार से हमें यह संदेश प्राप्‍त होता है कि इस कठिन समय में हम सब भी एकजुट होकर हर प्रकार के संकट पर विजय पा सकते हैं।’’