Back

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 23.11.2017

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्‍द ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दिए अपने संदेश में कहा‘’गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाने के अवसर पर हम मानवता की गरिमा और आस्‍था की स्‍वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्‍च बलिदान को याद करें।

गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और शहादत से जो संदेश मिलता है, वह चिरस्‍थायी है। वे उन सनातन मूल्‍यों के पक्षधर हैं, जो प्रत्‍येक व्‍यक्ति के अधिकार को परिलक्षित करते हैं।

इस पवित्र दिवस पर, हम सब उन सिद्धांतों के प्रति स्‍वयं को समर्पित करें जिनके लिए गुरु तेग बहादुर सदैव युद्ध करते रहे और अपनी कुरबानी दी। गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनका साहस सदैव हम सब में प्रेरणा का संचार करते रहें।‘’

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई