Back

भारत के राष्ट्रपति ने मेलबर्न विश्वविद्यालय में “ज्ञान सहभागी के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत” विषय पर व्याख्यान दिया; उन्होंने विज्ञान-प्रौद्योगिकी और नवाचार के बीच घनिष्‍ठतर संबंधों का आह्वान किया

राष्ट्रपति भवन : 23.11.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के तीसरे दिन आज (23 नवंबर, 2018) मेलबर्न पहुंचेl उन्होंने मेलबर्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शैक्षिक समुदाय के सदस्यों को संबोधित कियाl उनके संबोधन का शीर्षक था - "ज्ञान सहभागी के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत”।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की ज्ञान संबंधी सहभागितादो स्तंभों: शैक्षिक सहयोग और वैज्ञानिक सहकार पर निर्भर करती हैl राष्ट्रपति ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया भारतीय विद्यार्थियों की दूसरी सर्वाधिक पसंदीदा जगह हैl आज ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्सों में लगभग 85,000 भारतीय विद्यार्थी अध्‍ययन कर रहे हैंl उन्होंने नोट किया कि ऑस्ट्रेलियाईसरकार द्वारा आरंभ की गई "भारत आर्थिक कार्यनीति” में "शिक्षा” को ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में चुना गया हैl उन्होंने यह भी नोट किया ऑस्ट्रेलिया आज भारत के लिए पांच प्रमुख अनुसन्धान सहभागी देशों में शामिल हैlऑस्ट्रेलिया-भारत रणनीतिक अनुसंधान निधि किसी एक देश के साथ अनुसंधान सहकार में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा निवेश हैl राष्ट्रपति की यात्रा के समय ही, दोनों देशों ने इस निधि के लिए 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की नवीनीकृत प्रतिबद्धता की घोषणा की हैl

इससे पहले, राष्ट्रपति ने मेलबर्न में गवर्नमेंट हाउस पहुँचकर अपना कार्यक्रम आरम्भ किया, जहाँ विक्टोरिया की गवर्नर, सुश्री लिन्डा देसाउ ने उनकी अगवानी कीl गवर्नर ने राष्ट्रपति के सम्मान में मध्याह्न राजभोज आयोजित कियाl इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विक्टोरिया की गवर्नर की भारत के साथ व्यापार और व्यवसाय में गहन रुचि की प्रशंसा कीl उन्होंनेमेलबर्न और विक्टोरिया की प्रशंसा की कि वहां भारतीय समुदाय औरभारतीय मूल के प्रवासियों को सहर्ष स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान का विषय है कि प्रवासी भारतीय विक्टोरिया की अर्थव्यवस्था में मजबूती से योगदान कर रहे हैंl

इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया में नेता प्रतिपक्ष और लेबर पार्टी के नेता श्री बिल शोर्टन ने राष्ट्रपति कोविन्द से मुलाकात कीl राष्ट्रपति ने दोनों दलों द्वारा भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों के समर्थन हेतु श्री शोर्टन का धन्यवाद किया और प्रत्युत्तर में श्री शोर्टन ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए प्राथमिकता वाला देश बताया।दोनों नेताओं ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रम की उन्नति और अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस की स्थापना संबंधी भारत की पहल के बारे में भी चर्चा की।

राष्ट्रपति के मेलबर्न क्रिकेट मैदान के दौरेतथा वहां टी 20 मैच खेल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों से मिलने और कुछ समय का खेल देखने का भी प्रस्ताव किया गया था l यह कार्यक्रम खराब मौसम के कारण निरस्त कर दिया गया।

कल (24 नवंबर, 2018) सुबह, राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया से विदा होकर भारत के लिए अपनी यात्रा आरंभ करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गईl