Back

भारत के राष्ट्रपति ने लखनऊ में अपोलोमेडिक्स सुपर स्‍पेशिऐलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 24.02.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (24 फरवरी, 2019) लखनऊ में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने देश और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रचलित संक्रामक और संचारी रोगों की चुनौतियों का सामना करने में प्राप्‍त सफलताओं की ओर तथा साथ ही इस ओर भी इशारा किया कि देश में रोगों की प्रवृत्ति बलद रही है जिससे गैर-संक्रामक या जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के मामले पहले से अधिक संख्‍या में सामने आ रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस संदर्भ में 2018 में आरम्भ किया गया ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम, विशेष रूप से वंचित वर्ग के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य, एक साझा लक्ष्य है। सरकार, सिविल सोसाइटी, निजी और धर्मार्थ संस्थाओं और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राज्य और क्षेत्र के लोगों को उचित लागत पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और वक्ताओं में केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह और अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप के अध्यक्ष, डॉ. प्रताप सी. रेड्डी शामिल थे।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई।