Back

भारत के राष्ट्रपति ने अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन और सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया

राष्ट्रपति भवन : 24.02.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एक लाख बत्तीस हजार दर्शकों की क्षमता के साथ नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आज विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। उन्होंने आज (24 फरवरी, 2021) अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उन सभी अधिकारियों, एजेंसियों और भागीदारों को बधाई दी, जिन्होंने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को वर्तमान रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस स्टेडियम की विशेषताओं की सराहना करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रीन-बिल्डिंग सर्टिफिकेशन की गोल्ड रेटिंग से युक्त यह स्टेडियम इको-फ्रेंडली विकास का एक अच्छा उदाहरण भी है। यह स्टेडियम, विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले आज के भारत की आकांक्षाओं और क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने जो वर्चस्व क्रिकेट में हासिल किया है वह इस विश्वास को मजबूत करता है कि अन्य खेलों में ही नहीं बल्कि विकास के क्षेत्रों में भी हमारा देश विश्व में ऊंचा स्थान प्राप्त करने की क्षमता से परिपूर्ण है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को ‘पावर हाउस ऑफ क्रिकेट’ अथवा ‘हब ऑफ क्रिकेट’ कहा जाता है। इसीलिए, यह सर्वथा उपयुक्त है कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी अब हमारे देश में ही है। उन्होंने इस स्टेडियम के निर्माण में किए गए प्रयासों की सराहना की, जिसे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आरम्भ किया गया था, और फिर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में श्री अमित शाह द्वारा कुशलता पूर्वक पूर्ण किया गया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के सुदूर क्षेत्रों के छोटे गांवों और शहरों से आने वाले हमारे कई युवा क्रिकेटर धीरे-धीरे अपनी कड़ी मेहनत के बल पर महत्वपूर्ण खेल प्रतिभाओं के रूप में उभर रहे हैं। हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। इसे साकार करने के लिए, हमें उन्हें उसी तरह विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना होगा जिस तरह से हम क्रिकेट के लिए प्रदान करते हैं। इस उद्देश्य के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि गुजरात सरकार ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के परिसर में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स एनक्लेव बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट्स एनक्लेव एक मल्टी-स्पोर्ट्स वेन्यू के रूप में खिलाड़ियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा राष्ट्रीय खेलों और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की सुविधाएं भी प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह स्पोर्ट्स एन्क्लेव अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इन्फ्रॉस्ट्रक्टर की दृष्टि से पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलाएगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि खेल सुविधाओं का विकास तो महत्वपूर्ण है ही, उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि व्यापक स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। हमारी खेल प्रतिभा के संपूर्ण विकास के लिए सुविधा और सुविधाओं तक पहुँच, दोनों ही जरूरी हैं। अनेक होनहार बेटे-बेटियां आर्थिक अभाव, दूर-दराज के इलाकों में रहने या अन्य रुकावटों के कारण अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रशिक्षण का अवसर नहीं प्राप्त कर पाते हैं। युवा खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन प्रयासों को और भी व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने से हमारे देश में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। इस तरह के प्रयास न केवल प्रतिभा को निखारने के लिए बल्कि युवाओं के समग्र विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। किसी देश के विकास का मापदंड होने के अलावा, इससे टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय लक्ष्यों को व्यक्तिगत लक्ष्य मानकर आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है। खेल के मैदानों में केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि चरित्र निर्माण भी होता है, इसके साथ ही, देश की स्वस्थ युवा पीढ़ी एक अच्छे समाज एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में खेल-कूद को काफी प्रोत्साहन दिया था। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में खेल की एक नई संस्कृति विकसित की जा रही है। ‘खेलो-इंडिया’ तथा ‘फिट-इंडिया' जैसे अभियान देशवासियों में स्वास्थ्य तथा खेल-कूद के प्रति रुझान पैदा कर रहे हैं। ‘टार्गेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम’ यानि टॉप्स जैसे कार्यक्रमों से खेल जगत में भारत की प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नव उद्घाटित स्टेडियम में आज क्रिकेट खेलने वाली भारत व इंग्लैंड दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।